Categories:HOME > Car > Economy Car

Maruti ने Launch किया Ciaz का Hybrid Version

Maruti ने Launch किया Ciaz का Hybrid Version

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी कार सियाज (Ciaz) का हाइब्रिड वर्जन (Hybrid Version) लॉन्च कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी सिडान कार (Sedan Car) सियाज (Ciaz) का पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन (Version) लॉन्च किए थे। लेकिन कंपनी ने सियाज (Ciaz) के डीजल वर्जन (Diesel Vesrion) की बिक्री बंद कर दी थी।

अब मारूति (Maruti) ने इसका हाइब्रिड वर्जन (hybrid Version) लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की यह हाइब्रिड सियाज एसएचवीएस (Hybrid Ciaz SHVS) पहले से ज्यादा माइलेज देगी। इस हाइब्रिड वर्जन (Hybrid Version) में कंपनी ने 1300 cc का डीजल इंजन दिया है।

साथ ही इसमें एक स्टार्टर जेनरेटर और उच्च क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो एक्सिलरेटर छोडते या ब्रेक लगाते समय पैदा हुई एनर्जी को स्टोर करती है और एक्सिलरेटर दबाते समय एक इलेक्ट्रिक मोटर को एनर्जी देती है जिससे कार (Car) का माइलेज बढ जाता है।

कंपनी केे अनुसार सियाज (Ciaz) का यह हाइब्रिड वर्जन (Hybrid Version) 28.09 km का माइलेज देगी। सियाज (Ciaz) के इस हाइब्रिड वर्जन (Hybrid Version) की कीमत कीमत 8.23 से 10.17 लाख रूपये के बीच रखी है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab