Categories:HOME > Car > Economy Car

All Segments में Automatic Transmission ऑफर करेगी Maruti

All Segments में Automatic Transmission ऑफर करेगी Maruti

ऑटोमैटिक कार्स (Automatic Cars) की बढती डिमांड को देखते हुए इस मार्केट को कैप्चर करने के लिए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी एनटायर प्रोडक्ट रेंज में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (Automatic Gearbox) ऑफर करेगी।

भारत में कुछ साल पहले मास मार्केट वीकल बायर्स (Mass Market Vehicle Buyers) फ्यूल एफिशिएंसी, मैनुअल वेरिएंट्स (Variants) के कम्पेरिजन में हायर अपफ्रंट प्रीमियम व पोसिबल हायर मैंटेनेंस कॉस्ट्स सहित वेरियस रीजन्स के चलते ऑटोमैटिक वीकल्स (Automatic Vehicles) से दूर रहते थे।

लेकिन इंडियन ऑटो मार्केट (Indian Auto Market) में पिछले पांच साल मे सीनेरियो काफी चेंज हो गया है। हमारे देश में रोजाना हजारों कारें (Cars) उतरती हैं, जबकि रोड्स की कंडीशन खराब होती जा रही है। रोड पर इतनी भीड होने से जबरदस्त ट्रैफिक जाम देखने को मिलता है और रेगुलर बेसिस पर, खास तौर से लोंग डिस्टेंस पर कार (Car) ड्राइव करने वाले इससे परेशान हो जाते हैं।

इस वजह से लोगों ने ऑटोमैटिक वीकल (Automatic Vehicle) की नीड और यूजफुलनेस को रियलाइज करना शुरू कर दिया है। मारुति (Maruti) ने सिलेरियो (Celerio) ऑल्टो के10 (Alto K10) में एक एएमटी गियरबॉक्स ऑफर करना स्टार्ट किया था, जो एक्चुअली एक सेमी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है और फिर भी यह एक कनवेनशनल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का कनविनिएंस ऑफर करता है।

एक नॉर्मल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 70 हजार से एक लाख रुपए का प्रीमियम कमांड करता है। एक एएमटी बॉक्स की कीमत 25 से 45 हजार रुपए है, जो मच मोर वैल्यू फोर मनी है, खास तौर से जब आप मास मार्केट सेगमेंट में कॉस्ट सेनसिटिव बायर्स को कनसिडर करते हैं।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) करेंटली ऑल्टो के10 (Alto K10), सिलेरियो (Celerio), वेगन आर (Wagon R), स्विफ्ट डिजायर (Swift DZire), बेलेनो (Baleno) व सियाज (Ciaz)
में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (Automatic Gearbox) ऑफर करती है। सियाज (Ciaz) बेलेनो (Baleno) में एक कनवेनशनल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है क्योंकि इन्हें प्रीमियम प्रोडक्ट्स में पोजिशन किया गया है।

कंपनी (Company) अब स्विफ्ट (Swift) एस-क्रॉस (S-Cross) सहित अन्य मॉडल्स (Models) में भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (Automatic Transmission) ऑफर करने की तैयारी में है। स्विफ्ट (Swift) एक हॉट सेलिंग हैचबैक (Hatchback) है और कंपनी (Company) का मानना है कि ऑटोमैटिक ट्रिम्स (Automatic Trims) की लॉन्चिंग के साथ इसकी सेल्स हायर होगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab