Categories:HOME > Car > Economy Car

AMT के साथ Maruti Wagon R और Stingray लॉन्च

AMT के साथ Maruti Wagon R और Stingray लॉन्च

देश के लार्जेस्ट कारमेकर मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने वैगन आर (Wagon R) और स्टिंगरे (Stingray) के नए एएमटी वेरिएंट (AMT Variant) लॉन्च कर दिए है। ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) टेक्नोलोजी से इक्विप्ड वैगन आर (Wagon R) की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 4.76 लाख तथा एएमटी लोडेड स्टिंगरे (Stingray) 5.31 लाख रुपए में ऑफर की गई है।

दोनों मॉडल्स (Models) के वीएक्सआई वेरिएंट्स (VXi Variants) में ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन अवलेबल रहेगा। वैगन आर (Wagon R) स्टिंगरे (Stingray) के बेस वर्जंस (Base Versions) के साथ सभी वेरिएंट्स (Variants) में ड्राईवर व को-ड्राईवर एअरबैग्स के अलावा एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी ऑफर किया जाएगा।

एजीएस (AGS)
को ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के नाम से भी जाना जाता है। एमएसआई (MSI) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मार्केटिंग एंड सेल्स आरएस कलसी ने कहा कि वैगन आर (Wagon R) इंडियन कार मार्केट (Indian Car Market) में स्ट्रॉन्गेस्ट ब्रांड्स में से एक है और यह देश में टॉप फाइव सेलिंग कार्स (Cars) में से रही है।

वैगन आर (Wagon R)
हमारे पोर्टफोलियो का तीसरा ब्रांड है, जिसमें ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलोजी रहेगी। वैगन आर (Wagon R) जैसी पॉपुलर कार (Car) में एजीएस (AGS) इंट्रोड्यूस कर कंपनी (Company) का एम टेक्नोलोजी को डीमोरकेटाइज करना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स फ्यूल एफिशिएंसी से कम्प्रोमाइज किए बगैर अट्रेक्टिव प्राइस में ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट कनवीनिएंस का मजा ले सकें।

साथ ही डुअल एअरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग वैगन आर (Wagon R)स्टिंगरे (Stingray) के कोर प्रपोजिशन को स्ट्रेंथ कर इन्हें स्मार्ट कार (Smart Car) बनाएगा। यह एक इंटेलीजेंट शिफ्ट कंट्रोल एक्ट्यूएटर से इक्विप्ड होता है, जो क्लच व शिफ्ट ऑपरेशंस को ऑटोमैटिकली परफोर्म करता है। मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) फिलहाल सिलेरियो (Celerio) ऑल्टो के10 (Alto K10) में ही एजीएस (AGS) ऑफर करती है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab