Ertiga को नए अवतार में लांच करेगी Maruti
 
                          
                नई दिल्ली। देश की सबसे बडी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी (Maruti 
Suzuki) ने सन 2012 में अपनी लोकप्रिय कार एरटिगा (Ertiga) को पेश कर MPV 
सेग्मेंट में अपना पहला कदम रखा था। तबसे कंपनी इस कार के पुराने मॉडल की 
ही बिक्री कर रही है, लेकिन कंपनी अब इस कार के नये फेसलिफ्ट अवतार को पेश 
करने जा रही है।  
                 
                 
                
                
प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी नई फेसलिफ्ट 
एरटिगा (Ertiga) को आगामी 20 अगस्त को पेश करेगी। कंपनी इस नये वर्जन के 
फ्रंट ग्रील और एक्स्टीरियर में थोडे बहुत परिवर्तन कर इसे बाजार में लॉन्च
 करेगी। इसके अलावा कंपनी इस कार के इंटीरियर में भी कुछ परिवर्तन कर सकती 
है, जो कि इस एमपीवी को और भी प्रीमियम बनायेंगे। 
खैर इस एमपीवी 
में सबसे बडा परिवर्तन कर सकती है कि कंपनी इस कार को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 
के साथ लॉन्च कर सकती है। अभी तक इस कार का केवल मैनुअल ट्रांसमिशन का मॉडल
 ही बाजार में मौजूद है।  
				    
            


































