Categories:HOME > Car > Luxury Car

Auto Expo 2016 में BMW Unveil करेगी 3 नए Model

Auto Expo 2016 में BMW Unveil करेगी 3 नए Model

देश की बिगेस्ट ऑटोमोटिव इवेंट ऑटो एक्स्पो 2016 (Auto Expo 2016) दिल्ली में पांच से नौ फरवरी तक होगी। यह ऑटोमेकर्स (Automakers) के लिए अपने अपकमिंग वीकल्स व आइडियाज को शोकेस (Showcase) करने के लिए मेजर प्लेटफॉर्म है।

सोर्सेज ने इंडीकेट किया है कि जर्मन ऑटोमेकर बीएमडब्ल्यू (German Automaker BMW) इसमें अपने तीन नए मॉडल (Model) 7 सीरीज सिडान (7 Series Sedan), एक्स1 एसयूवी (X1 SUV) व 3 सीरीज फेसलिफ्ट (3 Series Facelift) को अनवील (Unveil) करेगा।

नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज सिडान कार (BMW 7 Series Sedan Car) मर्सिडीज एस-क्लास (Mercedes S-Class) के लिए स्ट्रॉन्ग कंपीटिटर के रूप में इर्मज करेगी। हालांकि सिडान (Sedan) में स्लीकर स्टाइलिंग क्यूज है, फिर भी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने इस वीकल (Vehicle) को एनहेंस्ड ड्राइव व हैंडलिंग क्वालिटी के हिसाब से इंजीनियर्ड किया है।

इंटीरियर्स में एक रिक्टर फील होने के साथ हाई एंड फीचर्स हैं। अभी इसके बारे में और ज्यादा डिटेल नहीं मिली है। ऑल न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स1 कार (BMW X1 Car) ऑडी क्यू3 (Audi Q3) और मर्सिडीज बेंज जीएलए (Mercedes Benz GLA) की तर्ज पर अपनी खोई हुई चमक फिर हासिल कर सकती है।

जर्मन ऑटोमेकर (German Automaker)
ने ओल्डर जनरेशन (Older Generation) के कंपेरिजन में कैबिन स्पेस में इंप्रूव किया है। नया मॉडल (Model) फ्रंट व्हील ड्राइव प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। इस एसयूवी (SUV) में एक्सड्राइव ऑल व्हील ड्राइव के साथ 2.0 लीटर डीजल इंजन रहेगा।

यह इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से मेटेड है, जो पॉवर का 189 bhp जनरेट करता है। बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज फेसलिफ्ट (BMW 3 Series Facelift) द्वारा 2.0 लीटर डीजल इंजन कंटीन्यू रखने की संभावना है। इस फेसलिफ्ट (Facelift) में माइनर कॉस्मेटिक ट्वीक्स होंगे, जो इसे अर्लियर मॉडल (Earlier Model) की तुलना में वाइडर लुक देगा।

फ्रंट पर सिडान (Sedan) में वाइडर एअर डैम के साथ एक नया बंपर है, जबकि रियर बंपर भी रीडन किया गया है। बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज (BMW 3 Series) में नए एलईडी हैडलैम्प्स व टेल लैम्प्स भी ऑफर किए जाएंगे।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab