Categories:HOME > Car > Luxury Car

Skoda Octavia Style Plus Trim भारत में Launch

Skoda Octavia Style Plus Trim भारत में Launch

स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने अपने ऑक्टेविया (Octavia) में नए टॉप एंड ट्रिम (Top End Trim) स्टाइल प्लस (Style Plus) को एड किया है। ऑक्टेविया स्टाइल प्लस (Octavia Style Plus) 1.8 लीटर के TSI इंजन और 2.0 लीटर TDI पॉवरट्रेन में अवलेबल है। इसे शुक्रवार को भारत में लॉन्च किया गया।

पेट्रोल वेरिएंट (Petrol Variant)
की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 19.8 लाख तथा डीजल वेरिएंट (Diesel Variant) की 21.3 लाख रुपए है। स्टाइल प्लस कार (Style Plus Car) में एलिगेंस मॉडल (Elegance Model) वाले फीचर तो अवलेबल हैं ही, साथ ही इसमें 8 एअर बैग्स, स्टीयरिंग व्हील पर गियर शिफ्ट कंट्रोल्स, इंजन स्टार्टर बटन, रियर पार्किंग कैमरा व स्मार्ट लिंग कनेक्टिविटी सिस्टम भी हैं।

ऑक्टेविया स्टाइल प्लस 1.8 TSI
(Octavia Style Plus 1.8 TSI) टॉर्क का 250 Nm और 180 PS डिलीवर करता है। यह इंजन 7 स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स से पेयर्ड है, जिसकी एआरएआई रेटेड फ्यूल एफिशिएंसी 14.7 Km/lt है। स्टाइल प्लस 2.0 TDI (Style Plus 2.0 TDI) टॉर्क का 320 Nm और 143 PS प्रोड्यूस करता है। यह 6 स्पीड डीएसजी के साथ मेटेड है और इसकी फ्यूल एफिशिएंसी 19.3 Km/lt है।

अब भारत में ऑक्टेविया रेंज (Octavia Range) के सात मॉडल (Model) हो गए हैं, जिसमें 1.4 लीटर TSI भी शुमार है जो सिर्फ 6 स्पीड मैनुअल के साथ अवलेबल है। स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने पूर्व में ऑक्टेविया (Octavia) की दो जनरेशन के वीआरएस वर्जन (vRS Version) को बेचा था, लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक करेंट ऑक्टेविया (Current Octavia) के वीआरएस वेरिएंट (vRS Variant) को देश में इंट्रोड्यूस नहीं किया जाएगा क्योंकि इसकी ज्यादा मांग नहीं है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab