Categories:HOME > Car > Luxury Car

Volvo की S60 Cross Country का भारत में आना पक्का

Volvo की S60 Cross Country का भारत में आना पक्का

वॉल्वो (Volvo) ने एस60 क्रॉस कंट्री कार (S60 Cross Country Car) के साथ हायर ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर कर स्टैंडर्ड सीडान (Standard Sedan) का एक नया निक सेगमेंट क्रिएट किया था। सीडान (Sedan) ने इस साल डेट्रॉइट मोटर शो (Detroit Motor Show) में डेब्यू किया था और अब वॉल्वो इंडिया (Volvo India) ने कनफर्म किया है कि यह मॉडल (Model) भारत में अगले साल लाया जाएगा।

एस60 क्रॉस कंट्री (S60 Cross Country) न सिर्फ विजुअली जैक्ड अप है, बल्कि यह रेज्ड राइड हाइट के साथ ऑल व्हील ड्राइव में मिलेगी। इससे बायर्स को फोर डोर सीडान बॉडी स्टाइल की चॉइस मिलने के साथ ओकेजनल ऑफ रोडिंग की फ्रीडम मिलेगी। इंटरनेशनल लेवल पर एस60 क्रॉस कंट्री (S60 Cross Country) फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन में अवलेबल है।

भारत के लिए एस60 क्रॉस कंट्री कार (S60 Cross Country Car) फाइव सिलेंडर 2.4 लीटर डी4 इंजन के साथ आएगी, जो 178bhp जनरेट करेगी। स्टैंडर्ड सीडान (Standard Sedan) की तुलना में इसकी राइड हाइट 65mm इनक्रीज की गई है। एस60 क्रॉस कंट्री (S60 Cross Country) उन्हीं इक्विपमेंट के साथ नजर आएगी, जो टॉप स्पेक स्टैंडर्ड एस60 सीडान (Standard S60 Sedan) में देखे गए थे।

इसके प्राइस का अनुमान लगाया जाए तो माना जा रहा है कि एस60 सीडान (S60 Sedan) से कीमत 4-5 लाख रुपए ज्यादा होगी। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार स्वीडिश ऑटोमेकर वॉल्वो (Swedish Automaker Volvo) ने भारत में लॉन्च करने के लिए चेन्नई पोर्ट पर एस60 क्रॉस कंट्री (S60 Cross Country) इम्पोर्ट की है।

उल्लेखनीय है कि वॉल्वो (Volvo) भारत में पैर जमाने की दिशा में यहां अपने अलग-अलग मॉडल (Model) लेकर आ रही है। वॉल्वो (Volvo) ने इसी साल एस60 टी6 पेट्रोल (S60 T6 Petrol), वी40 हैचबैक (V40 Hatchback) और एक्ससी90 एसयूवी (XC90 SUV) लॉन्च किए थे।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab