Categories:HOME > Car > Luxury Car

भारत में 2017 तक आएगी Volvo की S90 Car

भारत में 2017 तक आएगी Volvo की S90 Car

वॉल्वो कंपनी (Volvo Company) भारत में वर्ष 2017 तक एस90 मॉडल (S90 Model) लाने जा रही है। सूत्रों के अनुसार स्वीडिश ऑटोमेकर ने इस लक्जरी सीडान कार (Luxury Sedan car) को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगाते हुए लॉन्चिंग की पुष्टि कर दी है। 2014 वॉल्वो एस80 कार (2014 Volvo S80 Car) ओरिजिनल एस90 कार (S90 Car) के रिप्लेसमेंट के रूप में रॉल्ड आउट हुई थी।

ओरिजिनल एस90 (S90) वॉल्वो (Volvo)
की हिस्ट्री में एक माइलस्टोन था क्योंकि यह स्वीडिश कार मैन्यूफैक्चरर द्वारा प्रोड्यूस की गई अंतिम रियर व्हील ड्राइव कार (Car) थी। लास्ट टू जनरेशंस से एस80 (S80) ने रिप्लेसमेंट का काम करते हुए एस90 (S90) के लक्जरियस लीगेसी के वॉइड को फिल किया है। रिसेंटली एस90 (S90) स्केल साइज मॉडल की इमेजेज ऑनलाइन लीक्ड हो गई थीं।

इन इमेजेज से वॉल्वो (Volvo) के अपकमिंग ऑफरिंग की डिजाइन कंफम्र्ड हो गईं। रूमर्स हैं कि अपकमिंग एस90 (S90) कंपनी का टॉप ऑफ द रेंज मॉडल रहेगा। कार (Car) में वॉल्वो कॉन्सेप्ट कूपे (Volvo Concept Coupe) से वेरियस डिजाइन क्यू लिए गए हैं, जिनमें वॉल्वो (Volvo) का सिग्नेचर रेक्टेंगुलर ग्रिल और थोर हैमर एलईडी डे टाइम-रनिंग लाइट्स शुमार हैं।

सीडान (Sedan)
में हॉलर डिजाइन लेंगुएज, लेटेस्ट टेक्नोलोजी के साथ इंटीरियर पैक्ड और कई लक्जरी फीचर हैं। एस90 (S90) में प्रोबेबली वही इंजन रहेंगे, जो नई एक्ससी90 (XC90) में है। पॉवर प्लांट 2.0 लीटर ट्विन टर्बो फोर सिलेंडर डीजल इंजन है। भविष्य में कार (Car) में टी8 हाईब्रिड सिस्टम का फीचर भी जुड सकता है।

कार (Car) स्टेशन वैगन वेरिएंट (Variant) को फाउंडेशन प्रोवाइड करने के लिए भी यूज्ड की जाएगी, जिसे वी90 वेगन (V90 Wagon) नाम से पुकारा जाएगा। एस90 (S90) के अगले साल ग्लोबल लॉन्च के बाद वी90 (V90) शोरूम्स को हिट करेगी।

इस कार (Car) की प्राइस रेंज ऑडी ए6 (Audi A6), बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज (BMW 5 Series), मर्सीडिज ई क्लास (Mercedes E Class) की जैसे होगी, लेकिन यह ऑडी ए8 (Audi A8), बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (BMW 7 Series) और मर्सीडिज एस क्लास (Mercedes S Class) से कंपीट करेगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab