Categories:HOME > Bike > Sports Bike

Mahindra व Suzuki की जैसे Honda भी बेचेगी Online Bike

Mahindra व Suzuki की जैसे Honda भी बेचेगी Online Bike

होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड (HMSI) अपनी अपकमिंग मोटरसाइकिल (Motorcycle) सीबी होर्नेट 160आर (CB Hornet 160R) को वाया ऑनलाइन पोर्टल सेल कर सकती है। कंपनी ई-बुकिंग्स या तो ओफिशियल वेबसाइट या इसके लिए किसी और वेबसाइट से कॉलेबरेट कर सकती है।

महिंद्रा व सुजुकी कंपनिया (Mahindra & Suzuki Companies)
ऑलरेडी ऑनलाइन पाथ से अपने टू व्हीलर्स (Two Wheelers) बेच रही हैं। सीबी होर्नेट 160आर (CB Hornet 160R) भारत में होंडा (Honda) का इस साल 15वां लॉन्च होगा।

होंडा (Honda)
की इस बाइक (Bike) में 160cc का इंजन होगा, जो मोस्ट प्रोबेबली इसके सिबलिंग होंडा यूनिकॉर्न (Honda Unicorn) से बोरो किया जाएगा। अगर ऐसा किया जाता है, तो यह इंजन डिस्पोजल पर टॉर्क का 14.61 Nm व पॉवर का 14.5 bhp प्रोड्यूस करेगा।

होर्नेट 160आर मोटरसाइकिल (Hornet 160R Motorcycle) सीबी ट्रिगर (CB Trigger)
को रिप्लेस कर सकती है, जो इंडियन मार्केट में बढिया परफोरमेंस करने में फेल रही। होर्नेट 160आर (Hornet 160R) में मोस्ट लाइकली एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर रहेगा जो स्पीड, ट्रिप मीटर, फ्यूल मीटर व करेंट टाइम को शोकेस करेगा।

साथ ही इस बाइक (Bike) के तीन वेरिएंट्स (Variants) हो सकते हैं, जिनमें रसपेक्टिवली सिंगल डिस्क ब्रेक, डुअल डिस्क ब्रेक्स व सीबीएस रहेंगे। यह मोटरसाइकिल (Motorcycle) एंट्री लेवल स्पोर्ट्स सेगमेंट का एक पार्ट रहेगी और एनटायर 160 cc लाइनअप को चुनौती देगी, जिनमें सुजुकी गिक्सर (Suzuki Gixxer), टीवीएस अपाचे आरटीआर (TVS Apache RTR) यामाहा एफजेडएस-एफआई (Yamaha FZS-FI) इनक्लूड हैं।

आउट ऑफ दीज अपाचे आरटीआर (Apache RTR) इसे टफेस्ट कंपीटिशन देगी क्योंकि यह सेगमेंट में मोस्ट पॉवरफुल बाइक (Bike) है, जो 15.2 bhp का मैक्जिमम पॉवर आउटपुट जनरेट करती है। भारतीय बाजार में सीबी होर्नेट (CB Hornet) की सफलता फीचर्स के साथ इसकी कीमत तय करेगी। माना जा रहा है कि कीमत 80 से 90 हजार रुपए के बीच रहेगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab