Categories:HOME > Bike > Sports Bike

ऐसा है Yamaha की YZF-R1 60th Anniversary Edition Bike का लुक

ऐसा है Yamaha की YZF-R1 60th Anniversary Edition Bike का लुक

यामाहा मोटर(Yamaha Motor) ने स्पीड ब्लॉक ग्राफिक्स के साथ अपनी 60th एनिवर्सरी पर स्पेशल लिमिटेड एडिशन वाईजेडएफ-आर1 बाइक (Special Limited Edition YZF-R1 Bike) की आयकनिक यलो/ब्लैक लिवरी रिलीज की है।

वाईजेडएफ-आर1 (YZF-R1) पहली प्रोडक्शन लीटर बाइक (Bike) थी, जिसने 2004 में 1000-PS/टन पॉवर टू वेट बैरियर को ब्रेक किया था। अब जब यामाहा (Yamaha) 60 साल पूरे कर रही है, तो इस अवसर को यादगार बनाने के लिए वह अपनी फ्लैगशिप सुपरस्पोर्ट्स बाइक (Supersports Bike) का स्पेशल एडिशन (Special Edition) लॉन्च करने की तैयारी में है।

वाईजेडएफ-आर1 (YZF-R1)
60th एनिवर्सरी पर स्टनिंग प्रजेंस के लिए स्पेशल विजुअल ट्रीटमेंट रिसीव कर रही है। इसमें 200PS जनरेट करने के लिए सेम पोटेंट 998 cc इन लाइन फोर मोटर है। यह 199 Kg. की सुपरबाइक (Superbike) फोकस्ड और डिटरमाइंड है जो इसे स्पेशल बनाती है।

6 एक्सिस इनर्टियल मैजरमेंट यूनिट के साथ कटिंग एज इलेक्ट्रॉनिक एड्स, 3D में चैसिस मोशन को कॉन्सटेंटली सेंस करता है। साथ ही यह ट्रैक्शन, स्लाइड्स, फ्रंट व्हील लिफ्ट, ब्रेकिंग और लॉन्च के ऊपर बैटर कंट्रोल अलॉऊ करता है। मतलब ज्यादा स्पीड, कम चिंता।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab