रामनगर में कर्णिका बजाज द्वारा आयोजित भव्य स्टंट शो
 
                          
                रामनगर संस्कृत विद्यालय परिसर में हुआ स्टंट शो, दर्शकों ने किया आनंदित। 
                 
                 
                
                
रामनगर।
 बजाज पल्सर मैनिया बाईक को प्रमोट करने के लिए कर्णिका बजाज एजेंसी ने एक 
अद्भुत स्टंट शो का आयोजन किया। इस शो में बाइक राइडरों ने अपने बेहतरीन 
स्टंट्स से दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। 
शो का आयोजन प्रभात 
सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बजाज कम्पनी के अनुभवी स्टंट राइडरों
 ने दर्शकों के सामने कई आश्चर्यजनक स्टंट प्रस्तुत किए। इस दौरान उन्होंने
 बजाज पल्सर मैनिया बाईक को युवाओं की पहली पसंद बताते हुए इसे शानदार 
तरीके से प्रमोट किया। 
शो के बाद, बाईक के प्रति दर्शकों की 
दीवानगी का नतीजा यह रहा कि दो दर्जन से अधिक बाईकों की बुकिंग की गई। 
प्रभात सिंह ने बताया कि बजाज पल्सर मैनिया अब युवा दिलों का धड़कन बन चुकी
 है। धन तेरस और दीपावली के अवसर पर बाईक खरीदने वाले ग्राहकों को विशेष 
छूट और गिफ्ट पैक दिए जाएंगे।
स्टंट शो के दूसरे दौर में, बेहतर 
ड्राइविंग के लिए पुरानी बाजार रामनगर के राहुल कुमार और अन्य दो राइडरों 
को कर्णिका बजाज द्वारा गिफ्ट पैक से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में 
हजारों दर्शकों ने भाग लिया और स्टंट शो का पूरा आनंद लिया।
कुल मिलाकर, यह आयोजन न केवल बाईक के प्रमोशन का एक साधन था, बल्कि यह स्थानीय समुदाय के लिए एक यादगार अनुभव भी बन गया।


































