Sports Bike पसंद लोगों के लिए TVS लांच करेगी Draken 250
 
                          
                Hero और 
Honda जैसी कंपनियों की मौजूदगी के बावजूद बाजार में अपनी पकड और पहचान 
बनाने वाली एकमात्र कंपनी TVS अपने उपभोक्ताओं की पसंद के आधार पर अपनी 
बाइकों में बदलाव और नई बाइक लॉन्च करती ही रहती है। इसका एक उदाहरण TVS 
Apache सीरीज हो सकती है। वैसे रफ्तार पसंद लोगों के लिए TVS अपनी एक और नई
 बाइक TVS Draken 250cc लॉच कर रही है। कंपनी का दावा है कि Draken बाजार 
में Apache की ही तरह ग्राहकों को आकर्षित करेगी। कंपनी ने दावा किया है कि
 यह बाइक Hero और Honda की कई प्रतिष्ठित बाइकों को टक्कर देगी।
 
                 
                 
                
                
ये है खुबियां 
TVS ने अपने इस नए सेगमेंट में 250 सीसी 
इंजन, सिंगल सिलिंडर और लिक्विड कूल्ड जैसी खुबियां रखी है। वहीं पावर के 
मामले में यह बाइक 28bhp, 23Nm की पावर से लैस है। जानकारी के मुताबिक यह 
बाइक इसी साल के अंत तक लांच हो जाएगी। बाजार में इस बाइक की अनुमानित कीमत
 2.50 लाख से 3 लाख रूपए तक हो सकती है। इस बाइक का मुकाबला KTM RC 200 
Duke, KTM 200 Duke, Honda CBR 250R, Kawasaki Ninja 300 से है।  
				    
            


































