Categories:HOME > Bike > Sports Bike

Yamaha ने उतारी YZF-R3, कीमत 3.25 लाख

Yamaha ने उतारी YZF-R3, कीमत 3.25 लाख

भारत में एवर हीटिंग व स्मॉल डिसप्लेसमेंट स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में केटीएम आरसी 390 (KTM RC 390), कावासाकी निंजा 300 (Kawasaki Ninja 300) और होंडा सीबीआर 250 आर (Honda CBR 250 R) की विशिष्ट पहचान है। आज इस सेगमेंट में एक और बाइक (Bike) की बढोतरी हो गई है।

यामाहा (Yamaha) ने अपनी वाईजेडएफ-आर 3 (YZF-R 3) को लॉन्च किया। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3.25 लाख रूपए है। वाईजेडएफ-आर 3 (YZF-R 3) में यामाहा (Yamaha) ने अपने ही मॉडल वाईजेडएफ-आर 6 (YZF-R 6) के कई स्टाइलिंग क्यू को अपनाया है। इसमें भी फ्रंट बायस्ड मास सिलहोएते (Front Biased Mass Silhouette) है, लेकिन यह ज्यादा एंगुलर स्टाइलिंग व लैस मसल वाला है।

फ्रंट एंड पर टि्वन लाइट का सेट है, जबकि रियर एंड आर 6 (R 6) जैसा ही लगता है। बाइक (Bike) सिर्फ दो रंग रेसिंग ब्ल्यू (व्हाइट विद ब्ल्यू) और ब्लैक लाइटनिंग (ब्लैक विद रेड) में ही अवेलेबल होगी। परफोरमेंस फ्रंट पर यामाहा वाईजेडएफ-आर 3 (Yamaha YZF-R 3) में 321 cc, पैरेलल टि्वन, फोर वाल्व इंजन है, जो फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम पर निर्भर है। ड्राइवट्रेन में एक सिक्स स्पीड गियर बॉक्स है। वाईजेडएफ-आर 3 (YZF-R 3) फ्रंट से हाईड्रोलिक यूनिट है।

रियर पार्ट एक हाईड्रोलिक मोनोशॉक यूनिट है। इसमें फ्रंट में 110/70 ट्यूबलैस टायर, जबकि रियर में 140/70 टायर है। प्रत्येक टायर 17 इंच एलॉय पर टिका हुआ है। बाइक (Bike) का वजन 169 किलो है। वाईजेडएफ-आर 3 (YZF-R 3) के कुछ प्रमुख फीचर में करेंट फ्यूल कंजम्पशन, कूलेंट टेम्परेचर रेडआउट्स, टू ट्रिप मीटर, फ्यूल ट्रिप मीटर व ऑयल ट्रिप मीटर शामिल हैं।

मोटरसाइकिल (Motorcycle)
में जो चीज ठहराव लाती है, वो है फ्रंट में 298 mm सिंगल डिस्क ब्रेक अप और रियर में 220 mm सिंगल डिस्क ब्रेक। निराशाजनक रूप से यामाहा (Yamaha) ने इसमें सेफ्टी नेट एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) नहीं रखा है। स्टीकर प्राइस के हिसाब से तुलना करें तो वाईजेडएफ-आर 3 (YZF-R 3) की कीमत कावासाकी निंजा 300 (Kawasaki Ninza 300) से कम है, लेकिन पोपुलर केटीएम आरसी 390 (KTM RC 390) से लगभग एक लाख रूपए ज्यादा है।

यह मोटरसाइकिल (Motorcycle) इंडोनेशिया से इम्पोर्ट की जाएगी और यामाहा (Yamaha) के मुताबिक फिलहाल इसका कोई लोकल सोर्स नहीं होगा। इसके एक सप्ताह के अंदर शोरूम तक पहुंचना प्रस्तावित है। मैन्युफैक्चरर को उम्मीद है कि इसकी एक माह में हजार यूनिट तक बेची जा सकेगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab