Categories:HOME > Car > Sports Car

BMW ने Launch की X6M और X5M Cars

BMW ने Launch की X6M और X5M Cars

जर्मन ऑटोमेकर बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारत में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (SUV) सेगमेंट में दो नई एसयूवी कारों (SUV Cars) के साथ ग्रैंड एंट्री की है। बीएमडब्ल्यू (BMW) ने आज चेन्नई में 2015 बीएमडब्ल्यू एक्स6एम (2015 BMW X6M) और 2015 बीएमडब्ल्यू एक्स5एम (2015 BMW X5M) को लॉन्च किया।

एक्स शोरूम बीएमडब्ल्यू एक्स5एम (BMW X5M) की कीमत 1.55 करोड तथा बीएमडब्ल्यू एक्स6एम (BMW X6M) की कीमत 1.6 करोड रुपए है। दोनों मॉडल (Model) में 4.4 लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन है, जो टॉर्क का 750 Nm और 575 hp प्रोड्यूस करता है। यह ड्राइवलॉजिक के साथ एम स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन से पेयर्ड है, जो एक्स ड्राइव सिस्टम के माध्यम से चारो व्हील्स को टॉर्क सेंड करता है।

यह एक्स5एम (X5M) और एक्स6एम (X6M) को 4.2 सैकंड में ही 0 से 100 Km/h की रफ्तार पकडने में मदद करता है। इसकी टॉप स्पीड 250 Km/h है। किसी भी एम डिवीजन की कार (Car) की जैसे बीएमडब्ल्यू एक्स5एम (BMW X5M) और एक्स6एम (X6M) के एक्सटीरियर में अग्रेसिव बॉडी किट फीचर है।

कहा जा रहा है कि दोनों मॉडल (Model) 20 पर्सेंट ज्यादा फ्यूल इफीशिएंट हैं। साथ ही कार्बन डाई ऑक्साइड एमिशन में 20 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आएगी। इसके हाई क्वालिटी इंटीरियर डिजाइन में स्पोर्टी फीचर्स, एक्सक्लूजिव मैटेरियल्स व फ्लॉलैस वर्कमैनशिप भी दिखाई देते हैं। लैदर स्टैंडर्ड के रूप में है।

दोनों एक्स5एम (X5M) और एक्स6एम वेरिएंट (X6M Variant) सीबीयू रूट के थ्रू इम्पोर्ट किए जाएंगे और ये पोर्श केयेन टर्बो (Porsche Cayenne Turbo), मर्सीडिज जीएल 63 एएमजी (Mercedes GL63AMG) और रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर (Range Rover Sport SVR) को टक्कर देंगे।

बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने साथ ही देश में अपना पहला एम स्टूडियो भी खोला था, जहां ये दोनों मॉडल (Model) एक्सक्लूजिवली अवलेबल रहेंगे। यह फिलहाल मुंबई में लोकेटेड है और इसकी योजना दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, पुणे व हैदराबाद में भी आउटलेट खोलने की है।

इस मौके पर बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW Group India) के प्रेसिडेंट फिलिप वोन सहर ने कहा कि मोटरस्पोर्ट से इंस्पायर्ड एम वन ऑफ द मोस्ट कोवेटेड बेज है और इसने परफोरमेंस ऑटोमोबाइल्स की हिस्ट्री को शेप दिया है। ऑल न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स5एम (BMW X5M) व ऑल न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स6एम (BMW X6M) के साथ नया चैप्टर शुरू हो रहा है।

यह हाईली इमोटिव डिजाइन, इनक्रीज्ड आउटपुट व आउटस्टैंडिंग एफिशिएंसी के साथ हाई परफोरमेंस स्पोर्ट्स कार्स (Sports Cars) का बार राइज कर देगी। इनकी एक्सक्लूसिविटी, ब्रेथ टेकिंग एजिलिटी व पॉवरफुल एक्सलरेशन इन्हें इस सेगमेंट में डिफरेंट बनाती है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab