Categories:HOME > Car > Sports Car

भारत में दिखी BMW X1 Car, अगले साल होगी Launch

भारत में दिखी BMW X1 Car, अगले साल होगी Launch

न्यू जनरेशन बीएमडब्ल्यू एक्स1 कार (BMW X1 Car) रिसेंटली इंडियन रोड्स पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉटेड की गई। माना जा रहा है कि यह 2016 के ऑटो एक्सपो के माध्यम से भारत में डेब्यू करेगी। इसके साथ ही बीएमडब्ल्यू (BMW) की ही नई 7 सीरीज कार (7 Series Car) को भी लॉन्च किए जाने की संभावना है।

एक्स1 (X1) में नई 7 सीरीज कार (7 Series Car) की तुलना में ज्यादा वोल्यूम होगा। न्यू जनरेशन बीएमडब्ल्यू एक्स1 (BMW X1) पहला बीएमडब्ल्यू ब्रांडेड मॉडल (BMW Branded Model) होगा, जिसमें फ्रंट व्हील ड्राइव कनफिगरेशन रहेगा। करेंट एक्स1 कार (X1 Car) में रियर व्हील ड्राइव ले आउट है।

यूकेएल प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नई एक्स1 (X1) लास्ट जनरेशन मॉडल की तुलना में 135 Kg. हल्की है। 2016 एक्स1 (2016 X1) अर्लियर मॉडल के मुकाबले 21 mm वाइडर और 53 mm टॉलर है। साथ ही इसके व्हीलबेस 90 mm इनक्रीज्ड किए गए हैं, जो 37 mm एडिशनल रीयर नी रूम तथा 85 लीटर ज्यादा लगेज स्पेस देता है।

भारत के लिए उम्मीद है कि बीएमडब्ल्यू (BMW) के इस न्यू जनरेशन एक्स1 (X1) में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर ट्विन पॉवर टर्बोचाज्र्ड इंजन रहेगा, जो 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से मेट करेगा। इसकी मोटर 150 hp की होने की संभावना है। यह कार (Car) मर्सीडिज बेंज जीएलए-क्लास (Mercedes Benz GLA-Class) और ऑडी क्यू3 (Audi Q3) से कंपीट करेगी।

मर्सीडिज जीएलए-क्लास (Mercedes GLA-Class)
डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन में आती है। इस 2016 बीएमडब्ल्यू एक्स1 (2016 BMW X1) को भारत में अगले साल ऑटो एक्सपो में शोकेस (Showcase) किए जाने की संभावना है। इसकी कीमत 28 लाख रुपए हो सकती है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab