Categories:HOME > Car > Sports Car

Chevrolet Trailbalzer भारत में लॉन्च, कीमत 26.40 लाख रुपए

Chevrolet Trailbalzer भारत में लॉन्च, कीमत 26.40 लाख रुपए

भारतीय स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (SUV) सेगमेंट में आज शेवर्ले ट्रेलब्लेजर कार (Chevrolet Trailblazer Car) के रूप में एक ऑल न्यू एंट्री हुई है। इसकी कीमत 26.40 लाख रुपए है। इंटरेस्टेड कस्टमर्स ऑथोराइज्ड डीलरशिप्स और पोपुलर ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजन के थ्रू इसकी बुकिंग करा सकते हैं।

इस ट्रेलब्लेजर एसयूवी (Trailblazer SUV) को भारत में कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट के रूप में लाया जाएगा और फिर इसे यहां गुजरात में कंपनी के फेसिलिटी सेंटर पर एसेम्बल किया जाएगा। जीएम इंडिया (GM India) के प्रेसिडेंट व मैनेजिंग डायरेक्टर अरविंद सक्सेना ने कहा कि ट्रेलब्लेजर (Trailblazer), शेवर्ले (Chevrolet) का टफेस्ट फिर भी मोस्ट रिफाइंड एसयूवी (SUV) है, जो प्रीमियम राइड व हैंडलिंग डायनेमिक्स ऑफर करता है।

न्यूली लॉन्च्ड शेवर्ले ट्रेलब्लेजर (Chevrolet Trailblazer) में 2.8 लीटर, फोर सिलेंडर डीजल इंजन है, जो सिक्स स्पीड ऑटोमैटिक से मेटेड है। यह इफेक्टिवली 2000 rpm की दर से टॉर्क का 500 Nm तथा 3600 rpm की दर से पॉवर का 200 bhp जनरेट करता है। यह एसयूवी (SUV) रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है।

इसमें EBD के साथ ABS, ESP, डुअल एअरबैग्स, क्रोमेटिक एलसीडी मोनिटर के साथ रिवर्स कैमरा, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी ब्रेक लाइट्स जैसे कई फीचर हैं। डायमेंशन की बात करें, तो इस कार (Car) की विड्थ 2132 mm, लेंथ 4878 mm और हाईट 1851 mm है।

एसयूवी (SUV) में व्हीलबेस 2845 mm का है और इसमें 265/60 आर18 ट्यूबलैस टायर्स के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्स लोडेड हैं। एक्सटीरियर में डुअल पोर्ट ग्रिल और प्रोजेक्टर हैडलाइट्स इसकी मैसकुलाइन अपील को बढाते हैं। कनवीनिएंस के लिए वीकल (Vehicle) में iOS व एंड्रॉयड सपोर्ट के साथ सात इंच का माईलिंक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab