Categories:HOME > Car > Sports Car

Hyundai भारत में जल्द उतारेगी नई Tucson Car

Hyundai भारत में जल्द उतारेगी नई Tucson Car

भारत में पिछले कुछ समय में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (SUV) की डिमांड में स्ट्रॉन्ग ग्रोथ देखी गई है। हुंडई (Hyundai) का तुकसन एसयूवी (Tucson SUV) इंटरनेशनल मार्केट में क्वाइट पॉपुलर रहा है और इसके भारत में डेब्यू करने की एक्सपेक्टेशन है।

सूत्रों का कहना है कि कंपनी (Company) इंडियन मार्केट में नया मॉडल (Model) इंट्रोड्यूस (Introduce) करने का प्लान बना रही है। यह थर्ड जनरेशन मॉडल (Third Generation Model) जिनेवा मोटर शो 2015 (Geneva Motor Show 2015) में शोकेस (Showcase) किया गया था और इसके जल्द ही भारत में आने की संभावना है।

नई हुंडई तुकसन कार (Hyundai Tucson Car) 1.7 लीटर डीजल इंजन से पॉवर्ड है, जो 114 bhp जनरेट करता है। दूसरी ओर, 2.0 लीटर डीजल इंजन पॉवरफुल 182 bhp चर्न आउट करता है। भारत में इसे एक टन्ड डाउन स्पेसीफिकेशन के साथ ऑफर किया जा सकता है। वीकल (Vehicle) सिक्स स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकता है।

एसयूवी (SUV) कंपनी (Company) के फ्यूचर को शोकेस (Showcase) कर रहा है। इसमें अप फ्रंट पर नया अग्रेसिव हेक्सागोनल ग्रिल और इलोंगेटेड हैडलैम्प्स हैं जो फेंडर्स को राइट स्ट्रेच करते हैं। नया फोग लैम्प एनक्लोजर एक नया बोल्डर स्टांस भी ऑफर करता है। इनसाइड इसके सेगमेंट में एम्पल स्पेस प्रोवाइड किया गया है, जिसे मिस करना डिफिकल्ट है।

वीकल (Vehicle)
में 8 इंच टचस्क्रीन व स्मार्ट रिच इंटीरियर उपहोलस्ट्री हैं। सेफ्टी एंड कनवीनिएंस के लिए ड्राइव मोड सलेक्टर, ऑटोमैटिक पार्किंग, लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट सिस्टम, ऑटोनोमस इमर्जेंसी ब्रेकिंग और मोस्ट इंटरेस्टिंगली स्मार्ट पॉवर्ड टेलगेट है, जो इसके अंडर फुट रखते ही ओपन हो जाता है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab