Categories:HOME > Car > Sports Car

Jaguar लॉन्च करेगी फैमिली स्पोर्ट्स कार

Jaguar लॉन्च करेगी फैमिली स्पोर्ट्स  कार

फ्रैंकफर्ट। Tata समूह की ब्रिटिश लक्जरी कार कंपनी Jaguar अगले साल एफ-पेस ऑफरोडर लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसे फैमिली स्पोर्ट्स कार बताया है। नए वाहन के साथ कंपनी लग्जरी स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों के बेहद लोकप्रिय बाजार में उतारेगी। इस फैसले को 80 साल पुराने और मशहूर ब्रांड की रणनीति में मौलिक बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है।

लंबे समय से लग्जरी SUV मूल कंपनी Jaguar Land Rover (JLR) बनाती रही है। JLR के पास पहले से रेंज रोवर ब्रांड है। लेकिन अब कंपनी महिलाओं और पूरे परिवार के लिए वाहन खरीदने वाले लोगों को आकर्षित करना चाहती है। संभवत: इसीलिए Jaguar के डिजाइन डायरेक्टर इयान कैलम ने कहा, एफ-पेस हमारी फैमिली स्पोर्ट्स कार है। जेएलआर की योजना- दरअसल, JLR विस्तार योजना पर लगातार आगे बढ रही है।

इसमें मॉडल रेंज को विस्तार देना, बिक्री बढाना और ब्रिटेन से बाहर उत्पादन क्षमता बढाना शामिल है। लग्जरी कारों का कारोबार तेजी से बढ रहा है। परंपरागत रूप से इस बाजार में Audi, BMW और डेमलर की Mercedes Benz का प्रभुत्व रहा है। JLR इस आकर्षक बाजार में बडी हिस्सेदारी चाहती है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab