Categories:HOME > Car > Sports Car

Lamborghini Aventador आई सामने, कीमत 3.48 करोड रूपए

Lamborghini Aventador आई सामने, कीमत 3.48 करोड रूपए

स्पोर्ट्स कार लवर्स के लिए एक नया मॉडल सामने आया है। लैम्बोर्गिनी (Lamborghini) ने इसी सप्ताह कैलीफोर्निया में मोंटेरे कार वीक में अपने लिमिटेड एडिशन एवेंटेडोर एसवी रोडस्टर (Limited Edition Aventador SV Roadster) से पर्दा उठा दिया। कंपनी इस कनवर्टिबल की सिर्फ 500 कारें (Cars) ही बनाएगी।

यह कार (Car) 2.9 सैकंड के अंदर ही 0 से 100 Km/h तक स्पीड पकड सकती है। साथ ही यह 350 Km/h की टॉप स्पीड पर चलने में कैपेबल है। लैम्बोर्गिनी एवेंटेजोरी एसवी रोडस्टर (Lamborghini Aventador SV Roadster) अगले साल के शुरू से बिकनी शुरू हो जाएगी। इस पावर पैक्ड मशीन का बेस प्राइस टैग 530075 डॉलर (करीब 3.48 करोड रूपए) है।

इस लिमिटेड एडिशन वेरिएंट (Limited Edition Variant) को एवेंटेडोर रोडस्टर (Aventador Roadster) की तुलना में 50 किलो हल्का बताया जा रहा है। इसका मतलब है कि इसका वजन 1575 किलो है। नई लैम्बोर्गिनी एवेंटेडोर एसवी रोडस्टर (Lamborghini Aventador SV Roadster) में 6.5 लीटर वी12 का इंजन है, जो 50 से 750 bhp तक का एडिशनल पावर जनरेट करता है।

इंजन लैम्बोर्गिनी (Lamborghini) के 7 स्पीड आईएसआर ट्रांसमिशन से मैट करता है, जो चारों व्हील्स को हालडेक्स जनरेशन आईवी 4डब्ल्यूडी सिस्टम पावर भेजता है। हैंडलिंग फ्रंट पर एवेंटेडोर (Aventador) एलपी 750-4 सुपरेलोस रोडस्टर एक एडेप्टिव पुशरोड डेम्पनिंग सिस्टम यूज करता है, जिसे मैगनेटो रियोलोजिकल सस्पेंशन कहते हैं। साथ ही यह डायनेमिक स्टियरिंग सिस्टम को भी काम लेता है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab