Categories:HOME > Car > Sports Car

Mahindra ने भारत में Launch की Scorpio Automatic

Mahindra ने भारत में Launch की Scorpio Automatic

लगता है कंपनियों में भारत में ऑटोमैटिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (SUV) उतारने की होड मची हुई है। एक सप्ताह पहले हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) लॉन्च की गई थी। अब महिंद्रा (Mahindra) ने स्कॉर्पियो ऑटोमैटिक (Scorpio Automatic) लॉन्च की है। ये दो ट्रिम एस10 2डब्ल्यूडी (S10 2WD) एस10 4 डब्ल्यूडी (S10 4 WD) में उपलब्ध है।

एस10 2डब्ल्यूडी (S10 2 WD) की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 13.13 लाख रूपए है, जबकि एस10 4डब्ल्यूडी (S10 4 WD) की कीमत 5 स्पीड मैनुअल वर्जन के अपने साथी मॉडल की तुलना में 80 हजार रूपए ज्यादा यानी 14.32 लाख रूपए ज्यादा है। इन दो नए ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) के पास अब आठ ट्रिम हैं।

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) ऑटोमैटिक में एलईडी पार्किग लैम्प, स्टैटिक बेंडिंग प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स, 17 इंच अलॉय, टायर प्रेशर मोनिटर, हाइट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट, 6 इंच टचस्क्रीन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ब्ल्यू-ग्रे अपहोलस्ट्री व रैन-लाइट सेंसर्स हैं। इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन है, जो 120 ps/280nm का पॉवर देता है।

लॉन्चिंग के मौके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. (Mahindra and Mahindra ltd.) के प्रेसिडेंट एंड चीफ एक्जीक्यूटिव (ऑटोमोटिव) प्रवीण शाह ने कहा कि स्कॉर्पियो (Scorpio) पहला भारतीय एसयूवी (SUV) था, जिसने साल 2008 में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लॉन्च किया। अब हम हमारे कस्टमर्स को स्कॉर्पियो (Scorpio) के न्यू जनरेशन प्लेटफॉर्म के तहत एक ऑटोमैटिक ऑप्शन भी दे रहे हैं।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab