Categories:HOME > Car > Sports Car

Mahindra 22 जुलाई को भारत में Thar का Facelift Version करेगी लॉन्च

Mahindra 22 जुलाई को भारत में Thar का Facelift Version करेगी लॉन्च

महिंद्रा (Mahindra) अगले सप्ताह 22 जुलाई को थार (Thar) के फेसलिफ्ट वर्जन (Facelift Version) को लॉन्च करेगी। यह थार (Thar) का सबसे ज्यादा कॉम्प्रीहेंसिव अपडेट होगा। वैसे इसका डेब्यू दिसंबर 2010 में हुआ था। इस ऑफ रोडर (offroad ) के एक्सटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसमें नया डैशबोर्ड होगा जो जीप रैंगलर (Jeep Wrangler) से काफी ज्यादा प्रभावित नजर आ रहा है।

बदलावों की बात करें, तो थार (Thar) में नए प्लास्टिक-मैटल बंपर होंगे, जबकि इसकी रीयर कैनोपी का स्पाई शॉट देखें तो वह थोडा झुका हुआ है। इससे भी बढकर बात ये है कि डैश पूरी तरह से नया है और इसमें डयुल टोन शैड है जिससे कैबिन की खूबसूरती काफी बढ गई है।

जैसा कि ऊपर मेंशन किया गया है, कैबिन का डिजाइन जीप रेंगलर (Jeep Wrangler) से इंस्पायर्ड है। एसी लौवर्स, एयर कंडिशनिंग कंट्रोल्स व सेंट्रल कनसोल डिजाइन आपको रेंगलर (Wrangler) की याद दिला देंगे। थ्री पॉट इंस्ट्रूमेंटेशन क्लस्टर नया है और क्रोम डिटेलिंग के साथ प्रीमियम दिखता है।

गियरबॉक्स लीवर, स्टीयरिंग वील व एसी नॉब्स पर महिंद्रा (Mahindra) के ही मौजूदा बोलेरो (Bolero) मॉडल जैसे हैं। माना जा रहा है कि मैकेनिकली इस एसयूवी (SUV) में कोई बदलाव नहीं है। इसमें मौजूदा इंजन ऑप्शन ही रहेंगे। थार ( Thar ) में 2.5 लीटर CRDe व 2.6 लीटर DI की डीजल मोटर हैं। कम पॉवरफुल 2523 CC DI इंजन 63 BHP व मैक्स टॉर्क का 182.5 Nm एट 1500-1800 rpm प्रोडयूस करता है।

रेंज टॉपिंग डीजल 2.5 लीटर CRDe 3800 RPM पर 105 BHP और पीक टॉर्क का 247 Nm एट 1800-2000 rpm मस्टर करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है, जो रियर वील ड्राइव में 2WD और लॉ रिडक्शन गियर वाले बोर्ग वार्नर (मैनुअल शिफ्ट) में 4WD ऑफर करता है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab