Categories:HOME > Car > Sports Car

जल्द आएगा Tata Osprey Compact SUV

जल्द आएगा Tata Osprey Compact SUV

टाटा मोटर्स (Tata Motors) वेरियस सेगमेंट्स में एक के बाद एक नए प्रोडक्ट (Product) डवलप कर मार्केट पर छाप छोडने की तैयारी में है। इंडियन ऑटोमेकर टाटा (indian Automaker Tata) ने जेस्ट (Zest) और बोल्ट कार (Bolt Car) लॉन्च कर दी है और अब वह काइट (Kite) तथा हेक्सा क्रॉसओवर (Hexa Crossover) के साथ आ रही है।

कंपनी (Company) कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (SUV) सेगमेंट में भी फोरे (Foray) करना चाहती है और इसके लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors) नया वीकल (Vehicle) डवलप कर रही है, जिसका कोडनेम ओस्प्रे (Osprey) है। नेक्सॉन कॉन्सेप्ट (Nexon Concept) था, जिसे पिछले साल दिखाया गया।

टाटा ओस्प्रे (Tata Osprey) बोल्ट (Bolt)
जेस्ट (Zest) वाले प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड है। यह कार (Car) दो इंजन व दो ट्रांसमिशन चॉइस के साथ ऑफर की जाएगी। पेट्रोल इंजन सेम 1.2 लीटर रिवोट्रॉन टर्बोचार्ज्ड यूनिट ही रहेगा, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से मेटेड है। इंजन तीन ड्राइविंग मोड्स सिटी (City), ईको (Eco) स्पोर्ट (Sport) ऑफर करता है।

5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या एक एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस के साथ 1.3 लीटर मल्टीजेट ऑयल बर्नर भी ऑफर किया जाएगा। वीकल (Vehicle) 5 सीटर होगा, लेकिन संकेत मिला है कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) थर्ड रॉ सीटिंग अरेंजमेंट को महिंद्रा क्वांटो (Mahindra Quanto) की जैसे स्क्वीज कर सकती है।

फ्रंट फेशिया बोल्ट (Bolt) जेस्ट (Zest) के कुछ स्टाइलिंग एलीमेंट्स शेयर कर सकता है। इंटीरियर्स गुड क्वालिटी कंपोनेंट्स को बोस्ट करेगा और एक डिसेंटली बिग इक्विपमेंट लिस्ट ऑफर की जाएगी। वीकल (Vehicle) स्टिल प्रोटोटाइप है और अगले साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा।

टाटा मोटर्स (Tata Motors)
इस ओस्प्रे कॉम्पैक्ट एसयूवी (Osprey Compact SUV) का प्राइस टैग 6 से 10 लाख (एक्स शोरूम) रख सकती है। यह फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford Ecosport) महिंद्रा टीयूवी300 (Mahindra TUV300) का स्ट्रेट कंपीटीटर होगा।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भी एक कॉम्पैक्ट एसयूवी वितारा ब्रेजा (Compact SUV Vitara Brezza) डवलप कर रही है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ओस्प्रे (Osprey) को अपकमिंग 2016 ऑटो एक्स्पो (2016 Auto Expo) में शोकेस (Showcase) कर सकती है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab