Categories:HOME > Car > Sports Car

Tata Safari Storme Varicor 400 लॉन्च, कीमत 13.52 लाख रुपए

Tata Safari Storme Varicor 400 लॉन्च, कीमत 13.52 लाख रुपए

पॉवरफुल टाटा सफारी स्टॉर्म वारिकोर 400 कार (Tata Safari Storme Varicor 400 Car) फाइनली लॉन्च कर दी गई है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 13.52 लाख रुपए है। कॉस्मेटिकली देखें, तो नई टाटा सफारी स्टॉर्म वारिकोर 400 (Tata Safari Storme Varicor 400) में नई बेजिंग के अलावा कोई मेजर कॉस्मेटिक अपग्रेड नहीं है।

हाउएवर मैकेनिकली तौर पर इंजन में मोर पॉवर व एक नया गियरबॉक्स है। नया पॉवरफुल वर्जन (Version) सिर्फ टॉप एंड वीएक्स ट्रिम (VX Trim) पर ही ऑफर किया गया है। अंडर द हूड नई टाटा सफारी स्टॉर्म वारिकोर 400 (Tata Safari Storme Varicor 400) में सेम 2.2 लीटर का इंजन है, लेकिन इस बार पॉवर आउटपुट को 154.8 bhp व टॉर्क के 400 Nm तक एनहेंस किया गया है।

पुराने मॉडल (Model) में इंजन 148 bhp ही जनरेट कर पाता था। पॉवरफुल वर्जन कार (Powerful Version Car) 5.2 सैकंड में ही 0 से 60 Km/h की रफ्तार पकड लेती है, जबकि 12.8 सैकंड में स्पीड 100 Km/h तक पहुंच सकती है। इंजन में एक नया 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और शिफ्ट ऑन द फ्लाई ऑल व्हील ड्राइव भी है।

हाउएवर लॉवर ट्रिम्स ओल्डर पॉवर आउटपुट फिगर्स ही डीलिवर करते हैं और यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से मेटेड है। फीचर्स के टर्म्स में नई टाटा सफारी स्टॉर्म वारिकोर 400 (Tata Safari Storme Varicor 400) में रियर पार्किंग सेंसर्स, रीयर पैसेंजर सेंटर आर्म रेस्ट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स व यूएसबी के साथ ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ और ऑक्स कनेक्टिविटी है, जो सफारी स्टॉर्म (Safari Storme) के फेसलिफ्टेड वर्जन (Facelifted Version) में देखा गया था।

सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में डुअल एअरबैग्स, एबीएस व ईबीडी, इंजन इममोबिलाइजर व सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम हैं। यह स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (SUV) इलेक्ट्रिक ORVMs व हाईट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट भी ऑफर करता है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab