Categories:HOME > Bike > Standard Bike

Thai Motor Expo में दिखीं Kawasaki D-Tracker 150 व KLX 150BF

Thai Motor Expo में दिखीं Kawasaki D-Tracker 150 व KLX 150BF

कावासाकी (Kawaskai) ने थाईलैंड मोटर एक्स्पो (Thailand Motor Expo) में कावासाकी डी-ट्रैकर 150 (Kawasaki D-Tracker 150) कावासाकी केएलएक्स 150बीएफ (Kawasaki KLX 150BF) को प्रजेंट किया। दोनों मॉडल (Model) की कीमत 1.62 लाख रुपए से शुरू होती है।

कावासाकी डी-ट्रैकर 150 (Kawasaki D-Tracker 150) के नए वर्जन (Version) को एक साल पहले रिलीज (Release) किए गए मॉडल (Model) से कंपेयर किया जा रहा है। यह बाइक (Bike) नए हैडलैम्प शेप, रिवाइज्ड टेललैम्प एसेंबली, नए रेडिएटर श्रॉड व फ्यूल गैज से करेक्टराइज्ड है।

नया मॉडल (Model) चार कलर्स केंडी बन्र्ट ओरेंज, कैंडी लाइम ग्रीन (स्टैंडर्ड), लाइम ग्रीन एंड शाइनी यलो (एसई) में ऑफर किया गया है। कावासाकी डी-ट्रैकर 150 (Kawasaki D-Tracker 150) एक डुअल पर्पज मोटरसाइकिल (Motorcycle) है, जो एसओएचसी के साथ 144 cc सिंगल सिलेंडर एअर कूल्ड इंजन, टू वॉल्व व एक कार्बोरेटर से पॉवर्ड है।

यह 6500 rpm की दर से पीक टॉर्क का 12 Nm और 8000 rpm की दर से मैक्जिमम पॉवर का 11.7 ps प्रोड्यूस करता है। मोटरसाइकिल (Motorcycle) 17 इंच स्पोक रिम्स पर 100/80 व 120/70 बायस-प्लाई रोड टायर्स से फिटेड है, जो 35 mm इनवर्टेड फॉर्क और फाइव वे प्रिलोड एडजस्टर के साथ यूनि-ट्रैक रियर सस्पेंशन के साथ सस्पेंडेड होते हैं।

दूसरी ओर, कावासाकी केएलएक्स 150बीएफ (Kawasaki KLX 150BF) अदर 150 cc केएलएक्स मॉडल्स (KLX Models) के सिमिलर होती है। हालांकि बीएफ वर्जन (BF Version) 21 इंच स्पोक रिम से इक्विप्ड होता है, जो एक इनवर्टेड फॉर्क, रियर पर एक 18 इंच स्पोक व्हील से सस्पेंडेड होता है।

एडिशनली इसमें पेयर ऑफ हैंड गाड्र्स, इंजन गार्ड, ब्लैक ट्रीटमेंट टू द बॉडी एंड द रिम्स और न्यू बॉडी ग्राफिक्स होते हैं, जो केएलएक्स150 (KLX150) के बीएफ वर्जन (BF Version) को डिस्टिंगुइश करते हैं। यह कावासाकी डी-ट्रैकर 150 (Kawasaki D-Tracker 150) के सेम चैसिस पर बेस्ड है और सेम पॉवरट्रेन यूज करता है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab