Categories:HOME > Truck >

Tata Motors अगले माह लॉन्च करेगी SCV Magic Mantra

Tata Motors अगले माह लॉन्च करेगी SCV Magic Mantra

टाटा मोटर्स (Tata motors) ने अगले महीने अक्टूबर में न्यू स्माल कमर्शियल वीकल (SCV) मैजिक मंत्र (Magic Mantra) लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी (Company) अपने पॉपुलर पब्लिक ट्रांसपोर्ट वीकल टाटा मैजिक (Tata Magic) की अगुवाई में प्रोडक्ट रेंज बढाना चाहती है।

40 HP का मैजिक मंत्र (Magic Mantra) टाटा मैजिक रेंज (Tata Magic Range) में सबसे नई एंट्री होगा, जिसने हाल ही भारत में तीन लाख वाहन बिक्री के माइलस्टोन को पार किया है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) के कमर्शियल वीकल बिजनेस यूनिट सीनियर वीपी प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी एंड प्लानिंग आर. रामकृष्णनन ने कहा कि हम टाटा मैजिक सेगमेंट (Tata Magic Segment) में पहले से ही 85 पर्सेंट से ज्यादा मार्केट शेयर रखते हैं और अब ज्यादा पॉवरफुल वीकल मैजिक मंत्र (Magic Mantra) को लॉन्च कर इसे और कनसोलिडेट करने की योजना है।

मैजिक मंत्र (Magic Mantra)
में 40 HP का डीजल इंजन रहेगा, जबकि टाटा मैजिक (Tata Magic) में 16 HP का इंजन है। हम कस्टमर डिमांड का ध्यान रखते हैं। वे मैजिक रेंज (Magic Range) में एक ऐसा वीकल (Vehicle) चाहते हैं, जो लोंग डिस्टेंस ट्रेवल करने के साथ बैटर क्लाइम्ब और फास्टर रन की विशेषता रखता हो। इसीलिए हम यह नया 40 HP का वीकल (Vehicle) ला रहे हैं।

कंपनी (Company) देश में टाटा मैजिक (Tata Magic) बेचना जारी रखेगी। 40 HP के इंजन के अतिरिक्त नया वीकल (Vehicle) बीएसआईवी कॉम्प्लेंट कॉमन रेल इंजन में भी आएगा। हालांकि कंपनी (Company) ने न्यू प्रोडक्ट की प्राइस रेंज शेयर नहीं की। कंपनी फिलहाल देश में हर महीने टाटा मैजिक रेंज (Tata Magic Range) के दो हजार के करीब वीकल (Vehicle) बेचती है।

कंपनी (Company) ने तय किया है कि अब इन वीकल (Vehicle) पर एक साल या 36 हजार किलोमीटर चलने के बजाय दो साल या 72 हजार किलोमीटर चलने की वारंटी दी जाएगी। रिमार्केबली सक्सेसफुल एसीई प्लेटफॉर्म पर डवलप्ड टाटा मैजिक (Tata Magic) को भारत में वर्ष 2007 में लास्ट माइल पब्लिक ट्रांसपोर्ट में पहले स्माल कमर्शियल फोर व्हीलर के रूप में इंट्रोड्यूस किया गया था।

इंजन टाइप और फ्यूल के बेस पर मैजिक फैमिली में फिलहाल चार ऑफरिंग मैजिक डीजल (BS3 & BS4), मैजिक सीएनजी (BS4), मैजिक आइरिस डीजल (BS3 & BS4) और मैजिक आइरिस सीएनजी (BS4) अवलेबल हैं। टाटा मैजिक कंपनी (Tata Magic Company) के पंतनगर प्लांट में मैन्यूफैक्चर की जाती है, जिसने अगस्त 2007 में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया था।

इस साल जुलाई में कंपनी के मिनी कमर्शियल वीकल टाटा एस फैमिली (Tata Ace Family) ने 1.5 रोड मिलियन सेल्स का माइलस्टोन क्रॉस कर लिया था। टाटा मोटर्स (Tata Motors) देश की सबसे बडी ऑटोमोबाइल कंपनी (Automobile Company) है, जिसका 2014-15 में कनसोलिडेटेड रेवेन्यू 262796 करोड रुपए (42.04 बिलियन अमेरिकी डॉलर) रहा।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab