Hyundai Tucson अब होगी 14 नवम्बर को लाॅन्च
Page 2 of 4 24-10-2016
वैसे देखा जाए तो कंपनी दिवाली से पहले इसे लाॅन्च कर फेस्टिवल सीज़न का फायदा उठा सकती थी लेकिन पिछले महीने ही कंपनी की सेडान एलांट्रा को लाॅन्च किया गया है। इस की डिमांड और पाॅपुलर्टी दिन-ब-दिन बढ़ रही है। शायद यही वजह है कि कंपनी टकसन को लाॅन्च कर एलांट्रा की सेल को घटाना नहीं चाहती है। आपको बता दें कि टकसन को दिल्ली आॅटो एक्सपो-2016 में दिखाया गया था और तभी से यह हाॅट फेवरेट बनी हुई है।


































