Categories:HOME > Car > Compact Car

महिन्द्रा TUV-300 का पावरफुल वर्जन होगा 12 मई को लाॅन्च

महिन्द्रा TUV-300 का पावरफुल वर्जन होगा 12 मई को लाॅन्च

पावरफुल इंजन से लैस करने का सबसे बड़ा कारण है प्रतियोगिता में कमतर होना। यहां सेगमेंट में मारूति विटारा ब्रेज़ा (Maruti Vitara Briza) और फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford Ecosport) के अलावा महिन्द्रा (Mahindra) की ही नूवोस्पोर्ट (Nuvosport) भी मौजूद है। महिन्द्रा नूवोस्पोर्ट (Mahindra Nuvosport) में 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर वाला एमहॉक100 (mHawk100) डीज़ल इंजन दिया गया है जो 101PS की पावर के साथ 240Nm का टॉर्क देता है। वहीं बाकी प्रतियोगियों का इंजन भी ज्यादा पावर वाला है। इसके दूसरी ओर, टीयूवी-300 (TUV-300) में 1.5 लीटर, एमहॉक80 (mHawk80)इंजन लगा है, जो 85PS पावर के साथ 230Nm टॉर्क जनरेट करता है। पावर में पिछड़ने के डर से टीयूवी-300 (TUV-300) को और भी दमदार बनाया जा रहा है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab