मारूति सुजु़की बदल रही है अपनी डिज़ाइन फिलाॅसफी!
   Page 7 of 7  09-07-2016  
                
              
                          
                आखिर में हम यही कहना चाहते हैं कि मारूति देश की सबसे विश्वसनीय ब्रांड है। जब-जब कंपनी ने किसी नई डिज़ाइन की पेशकश ग्राहकों के सामने पेश की है, चाहने वालों ने उसे हाथों-हाथ लिया है। फिर चाहे वह बलेनो हो, विटारा ब्रेज़ा हो या फिर हो मारूति Alto k10। शायद स्विफ्ट और डिज़ायर को मिली बेशुमार सफलता के बाद कंपनी रास्ता भटक गई हों, लेकिन हालही में आई नई डिजाइन फिलाॅसफी ने कंपनी केा अपनी खोई हुई पाॅपुलर्टी ही वापिस नहीं दिलाई है, आॅटोमोबाइल जगत में नई ऊंचाईयां भी दी है। 
                 
                 
                
                
यह भी पढेंः कुछ ऐसी होगी मारूति की नई एस क्राॅस
  
				    
            


































