Categories:HOME > Car > Compact Car

Scorpio, XUV-500 का पेट्रोल वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है Mahindra

Scorpio, XUV-500 का पेट्रोल वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है Mahindra

घरेलू कंपनी Mahindra (महिंद्रा) देश में अपनी भारी-भरकम SUV के लिए जानी जाती है। कंपनी की SUV की लिस्ट में Scorpio (स्कॉर्पियो) और XUV-500 के नाम टॉप पर हैं और काफी पॉपुलर भी। अब खबर आई है कि Mahindra इन दोनों SUV को पेट्रोल इंजन के साथ उतारने की योजना पर काम कर रही है। फिलहाल दोनों ही कारें केवल डीज़ल इंजन के साथ आती हैं। इसकी वजह दिल्ली में 2000cc से अधिक पावर वाले डीज़ल इंजन पर बैन बताया जा रहा है। जल्द ही देश के लगभग 11 शहरों में इस तरह का बैन लागू होने की संभावना भी जताई जा रही है। खबर यह भी है कि भविष्य में आने वाली कंपनी की नई SUV को भी डीज़ल के साथ पेट्रोल वर्जन में भी उतारा जा सकता है। Mahindra पेट्रोल इंजन पर अपनी सहायक कोरियाई कंपनी ’सेंगयॉन्ग मोटर्स’ के साथ मिलकर कर सकती है। प्लांट में 1.5 लीटर, 1.6 लीटर और 2.2 लीटर से अधिक पावर वाले पेट्रोल इंजन पर काम किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए 1000 करोड रुपए के निवेश की भी योजना है।

यह भी पढेंः BMW 5-सीरीज़ का पेट्रोल वर्जन देश में लॉन्च, कीमत 54 लाख रूपए

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab