Kawasaki की यह रेट्रो मोटरसाइकिल बुलेट और हार्ले को देगी टक्कर
Page 2 of 5 07-12-2016
इस मोटरसाइकिल का नाम है कावासाकी W800। यह एक क्लासिक लुक, आॅफरोडर और रफटफ बाइक है जो राजदूत और बुलेट जैसी ही दिखती है। आपको बात दें कि कावासाकी की W-सीरीज़ का सफर 50 साल से भी ज्यादा पुराना है। वैसे कंपनी की ओर से फिलहाल कोई आॅफिशियल न्यूज नहीं आई है लेकिन इस मोटरसाइकिल को जनवरी में उतारा जा सकता है।


































