Indian Motorcycle ने उतारी 12 लाख रूपए की बाइक
   Page 1 of 3  24-05-2016  
                
               
                          
अमेरिकन कंपनी Indian Motorcycle ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती बाइक उतारी है। इस बाइक का नाम है Indian Scout Sixty (इंडियन स्काउट सिक्सटी), जिसकी कीमत 11.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह हैवी मोटरसाइकिल जुलाई तक शोरूम में उपलब्ध होगी। फिलहाल इस बाइक को इंपोर्ट कर देश में लाया जाएगा, लेकिन अगर इसे CKD रूट के जरिए लाया जाता है तो इसकी कीमत और भी कम हो सकती है। हालांकि फिलहाल कंपनी का ऐसा कोई मानस नहीं है।
इस बाइक का लुक कुछ ऐसा है कि पहली ही नज़र में किसी को पसंद आ सकता है। सिंगल सीट, बोर्ड फिन्डर्स, बड़ा फ्यूल टैंक, बड़ी साइज का वी-ट्विन इंजन और ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप इसका लुक और बढ़ाते हैं। इंस्ट्रूमेंट कलस्टर में डिजीटल टेकोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर इंजन टेम्प्रेचर और लो-फ्यूल लाइट शामिल हैं।
  
				    
            
            
          

































