स्टंट के शौकिनों के लिए कुछ खास हैं यें बाइक
   Page 1 of 6  12-10-2016  
                
               
                          अगर आपने स्टंट मेनिया देखा है तो आप निश्चित रूप से स्टंट लवर हैं। कई इंवेट्स में भी आपने बाइक राइडर्स को पल्सर और अपाचे से स्टंट करते देखा होगा। लेकिन डर्ट बाइक से किए गए स्टंट के सामने ये कुछ भी नहीं। वजन में काफी हल्की और हाई ग्राउण्ड क्लेरेंस वाली इन मोटरसाइकिलों का आॅफ रोडिंग में कोई सानी नहीं। बेहद सामान्य दिखने वाली इन बाइक्स की कीमत 2 लाख रूपए या इससे ज्यादा हो सकती है। अगर आप भी आॅफ रोडर बाइकिंग के शौकिन हैं तो इन डर्ट बाइक पर आपकी खोज खत्म हो सकती है। आइए जानते हैं देश की टाॅप 5 डर्ट बाइक्स के बारे में ....


































