बढाना है कार का माइलेज, अपनाए ये टिप्स
Page 3 of 6 30-07-2016
2. इंजन आॅयल
वैसे तो कारों में इंजन आॅयल सर्विस के टाइम डल जाता है। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो पैसे बचाने के चक्कर में सर्विस समय पर नहीं कराते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं तो हमारी गुजारिश है कि सर्विस नहीं तो इंजन आॅयल समय पर रिफिल कराए या डलवाएं। वह इसलिए क्योंकि सर्विस से हमारी कार की कंडिशन अच्छी होगी, साथ ही स्मूथ भी चलेगी। लेकिन अगर इंजन आॅयन खत्म हो गया हो या खराब हो गया हो तो कार का इंजन सीज़ भी हो सकता है। इंजन आॅयल आपकी कार की माइलेज बढ़ाने में मुख्य हिस्सेदारी निभाता है। आपकी यह समझदारी कार का माइलेज 10 प्रतिशत और उससे भी ज्यादा बढ़ा सकती है।
Tags : Increase Mileage, Tips, Fuel, Mileage
Related Articles
भारत में 2026 में नई SUV और इलेक्ट्रिक कारों की बहार: BMW, Volkswagen, Tata, Maruti, MG और Skoda की बड़ी लॉन्चिंग
































