Hyundai Elite i20 होगी अपडेट, जल्द मिलेगा यह खास फीचर
   Page 1 of 5  18-07-2016  
                
               
                          हुंडई की पाॅपुलर प्रिमियम हैचबैक एलीट आई-20 अब नए फीचर के साथ आने वाली है। यह है आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स, जिसकी चर्चा काफी समय से बनी हुई थी। कुछ समय पहले तक हुंडई की यह कार अपने सेगमेंट में काफी हाॅट पोजिशन पर थी लेकिन मारूति बलेनो के लाॅन्च के बाद इस कार की पाॅपुलर्टी थोड़ी कम होने लगी।


































