Hyundai Elite i20 होगी अपडेट, जल्द मिलेगा यह खास फीचर
Page 4 of 5 18-07-2016
इस नए अपडेट वेरिएंट को फेसटिवल सीज़न यानि दिवाली के आसपास लाॅन्च किए जाने की उम्मीद है। अन्य किसी एक्सटीरियर-इंटीरियर में बदलाव की संभावना कम ही है। इंजन स्पेक्स की बात करें तो एलीट आई-20 के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का kapa Dule ड्यूल VTVT इंजन लगा है, जबकि 1.4 लीटर CRDi टर्बोचार्जड इंजन डीज़ल ट्रिम में दिया गया है। फिलहाल 5-स्पीड मैनुअल पेट्रोल व 6-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स डीज़ल माॅडल में उपलब्ध है। माइलेज पर गौर करें तो क्रमशः 18.06 किमी प्रति लीटर और 22.54 किमी प्रति लीटर है।
Related Articles
भारत में 2026 में नई SUV और इलेक्ट्रिक कारों की बहार: BMW, Volkswagen, Tata, Maruti, MG और Skoda की बड़ी लॉन्चिंग
































