Hyundai की कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
Page 3 of 3 06-07-2016
काॅम्पैक्ट सेडान एक्सेंट की बात करें तो इसके डीज़ल वेरिएंट पर 52,000 और पेट्रोल पर 47,000 रूपए का डिस्काउंट है। वरना के दोनों माॅडल पर 80 हजार की छूट दी जा रही है। सबसे ज्यादा डिस्काउंट एलांट्रा व सेंटाफे पर है। एलांट्रा के अलावा सेंटाफे के डीज़ल वेरिएंट पर 1.5 लाख रूपए का बंपर डिस्काउंट चल रहा है। इसके अलावा, कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लाॅयंटी बोनस, काॅर्पोरेट डिस्काउंट, फाइनेंस सहित कई और भी आॅफर्स दिए जा रहे हैं। आॅफर्स व डिस्काउंट विभिन्न शहरों के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं।
यह भी पढेंः होंडा माॅडल सीरीज़ पर मिल रहा है 70 हजार रूपए तक का डिस्काउंट
Tags : Hyundai India, Hyundai, Discount, Hyundai Cars, Offers, Mansoon
Related Articles
2026 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर: छह कैटेगरी में फाइनलिस्ट कारों की घोषणा, 1 अप्रैल को न्यूयॉर्क में होंगे विनर घोषित
































