बिक्री गिरी, फिर भी मारूति टाॅप पर कायम
   Page 4 of 4  11-07-2016  
                
               
                          
                अगला नाम है टोयोटा की नई इनोवा क्रिस्टा का। यह पहला नाम है जिसकी जून-2016 की बिक्री मई-2016 से ज्यादा है। इसकी वजह है इनोवा का अपडेट वर्जन क्रिस्टा। अंतर आप लिस्ट में देख सकते हैं। वहीं हुंडई क्रेटा की पाॅपुलर्टी में लगातार इज़ाफा हो रहा है। पिछले महीने 7,700 यूनिट बिकी है। यहां आखिरी स्थान मिला है मारूति की प्रिमियम हैचबैक बलेनो को। इस स्थान पर मई-2016 में मारूति ब्रेज़ा का कब्जा था। हैरानी को बात यह है कि मारूति सेलेरियो को इस लिस्ट में स्थान नहीं मिला है, जबकि यह कार मई-2016 की सेल्स रिपोर्ट के हिसाब से 8वें नम्बर पर थी। 
                 
                 
                
                
यह भी पढेंः दिवाली तक लाॅन्च हो सकती है Maruti Baleno RS
  
				    
            
   Tags :  Sales Report,  Sale,  Maruti,  Hyundai,  Toyota,  Renault Kwid,  Cars
            
          

































