आ गई Datsun RediGo की कीमत, पढिए खबर
   Page 2 of 3  02-06-2016  
                
               
                          इसके पावर स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी हैं। अब इंतजार है तो इसके लॉन्च होने का, जिससे इसके वेरिएंट की जानकारी लग सकेगी। इसके लॉन्च में केवल 5 दिनों का समय रह गया है। जैसाकि आपको पहले भी बताया जा चुका है कि यह Nissan बैनर की एक Hatchback (हैचबैक) है जिसे एक SUV लुक दिया गया है। यह Nissan-Renault Alliance (निसान-रेनो एलाइंस) के CMF-A (कॉमन मॉड्यूल फैमली प्लेटफार्म) बनी है। इसी प्लेटफार्म पर Renault Kwid को भी तैयार किया गया था। RediGo के जरिए Datsun देश में एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में भी कदम रखने जा रहा है।


































