सड़कों पर जल्द दौड़ती दिखेंगी ये आॅटोमैटिक कारें, पढ़िए खबर
   Page 1 of 4  27-07-2016  
                
               
                          इन दिनों बढ़ती आॅटोमैटिक डिमांड के चलते कंपनियां AMT कारों की लाइनअप लम्बी करती जा रही है। यहां तक की हैचबैक सेगमेंट में भी आॅटोमैटिक कारों की डिमांड होने लगी है। किफायती दाम वाली ये एंट्री लेवल व हैचबैक केटेगिरी की कारें बेहतर माइलेज तो पहले से ही देने में सक्शम हैं, आॅटोमैटिक आने के बाद माइलेज और भी बेहतर हो जाएगा। एंट्री लेवल कारों में फिलहाल टाटा नैनो जैनेक्स ही AMT से लैस है। लेकिन बाकी कंपनियां भी अपने आॅटोमैटिक वर्जन लेकर जल्दी ही इस रैस में कूदने वाले हैं। आइए जानते हैं कुछ अपकमिंग आॅटोमैटिक कारों के बारे में .....
   Tags :  Automatic cars,  Upcoming Car,  AMT,  Gearbox,  Renault Kwid,  Hyundai i20,  Datsun RediGo
            
          

































