नई कार खरीदनी है, पहले देना होगा पार्किंग प्रुफ
   Page 1 of 4  23-12-2016  
                
               
                          अगर आप कुछ महीनों में नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपको पहले अपने घर या जहां भी आप कार पार्क करने वाले हैं, वहां का प्रुफ आप तैयार कर लें। इसकी वजह है कि केन्द्र सरकार इस बारे में नियम जल्दी ही लागू कर सकती है। अगर यह नियम लागू होता है तो ग्राहक को कार डीलर को शपथ-पत्र के रूप में पार्किंग स्पेस की जानकारी देनी होगी। बिना पार्किंग स्पेस सर्टिफिकेट के किसी भी कार या बड़ी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें


































