निसान अगले 4 सालों में लाएगी फुल्ली इलेक्ट्रिक एसयूवी
   Page 3 of 3  29-06-2016  
                
               
                          
                फिलहाल स्कोडा की e-SUV की और ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है। इस SUV की सिंगल फुल चार्ज में ड्राइविंग रेंज 482 किलोमीटर तक हो सकती है। फुल चार्ज होने में इसे महज़ 15 मिनट का वक्त लगेगा। इस प्लेटफॉर्म पर बनने वाली ई-कारों की बैटरी को बूट स्पेस में देने के बजाए सैंडविच स्टाइल में कार के फ्लोर के बीच में फिट किया जाएगा। इससे केबिन में ज्यादा जगह मिलेगी। 
                 
                 
                
                
यह भी पढेंः Nissan-TVS ने की पार्टनरशिप, देंगे बेहतर कस्टमर सर्विस
  
				    
            
   Tags :  Skoda,  Electric SUV,  SUV,  Volkswagen,  MEB battery,  Skoda India
            
          

































