Categories:HOME > Car > Luxury Car

2016 BMW 7 Series को किया मुंबई में Showcase

2016 BMW 7 Series को किया मुंबई में Showcase

फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो (Auto Expo) के माध्यम से भारत में डेब्यू (Debut) करने से पहले बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने गोवा में एक प्राइवेट इवेंट में अपने प्रॉस्पेक्टिव कस्टमर्स के लिए 2016 बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (2016 BMW 7 Series) का फर्स्ट लुक (First Look) जारी किया था।

अब बीएमडब्ल्यू 7-ईआर (BMW 7-er) की नई इमजेज ऑनलाइन सरफेस्ड हो गई हैं, जो मुंबई में एक इवेंट में शोकेस(Showcase) की गईं। इंडियन ऑटोज ब्लॉग की रिपोर्ट के अनुसार यह बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (BMW 7 Series) के टॉप एंड ग्रेड को रीवील करता है, जिसमें स्टैंडर्ड के रूप में एलईडी हैडलैम्प्स हैं।

साथ ही बीएमडब्ल्यू (BMW) में की फोब, रियर एंटरटेनमेंट पैकेज, रियर टेबलेट कंट्रोलर, एम्बिएंट लाइटिंग विद स्काईलॉन्ज व टच एंड गियर गेस्चर्स के साथ आईड्राइव 5.0 है। बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) दिल्ली में डीजल कार्स (Cars) पर लगे नए रेस्ट्रिक्शंस को देखते हुए पेट्रोल 740एलआई वेरिएंट (Petrol 740Li Variant) को लॉन्च कर सकती है, जो कार (Car) के लिए एक इंपोर्टेंट मार्केट है।

यूएसए का यह वेरिएंट (Variant) एक 3.0 लीटर ट्विन स्क्रॉल टर्बो इनलाइन 6 इंजन से पॉवर्ड है। यह एक 8 स्पीड जेडएफ स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स से पेयर्ड है और 1380 rpm की दर से 447 Nm व 5200-6500 rpm की दर से 320 hp बेल्ट आउट करता है। बीएमडब्ल्यू 730एलडी (BMW 730Ld) वॉल्यूम सेलर होगा।

इसमें एक सिक्स सिलेंडर डीजल इंजन है, जो 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से पेयर्ड है और आउटगोइंग मॉडल (Model) से 7 ps ज्यादा मतलब 265 ps चर्न आउट करता है। पॉवर रियर व्हील्स को सेंट किया जाता है, जबकि फ्यूल एफिशिएंसी 22.2 Km/lt रेट की गई है।

भारत सरकार ने राडार बेस्ड फीचर्स पर सर्टेन रेस्ट्रिक्शंस रखे हैं, ऐसे में यह साफ नहीं है कि इंडियन स्पेक बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (BMW 7 Series) ड्राइवर लैस पार्किंग सिस्टम ऑफर करेगा या नहीं। यह भी देखना है कि 2016 बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (2016 BMW 7 Series) आउटगोइंग मॉडल (Model) की तरह कारमेकर (Carmaker) के चेन्नई प्लांट में असेंबल की जाएगी या नहीं।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab