BMW 5-सीरीज़ का पेट्रोल वर्जन देश में लॉन्च, कीमत 54 लाख रूपए
यह कार 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जो हैं : व्हाईट, ब्लैक व ब्लू। इस कार को लग्ज़री अपील देने के लिए क्रोम से लादा गया है। स्टैण्डर्ड फीचर्स में आईड्राइव इंफोटेन्मेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल के साथ ब्लैक या ब्राऊन शेड में लैदर अपोहस्ट्री को शामिल किया गया है।
आपको बता दें कि BMW ने 5-सीरीज़ सेडान को अक्टूबर, 2014 में भारत में उतारा था लेकिन उस समय यह केवल डीज़ल इंजन के साथ ही पेश किया गया था। बढती पेट्रोल कारों की पॉपुलर्टी को भुनाने के लिए BMW ने इसका पेट्रोल वर्जन भी उतारा है। सेगमेंट में 5-सीरीज़ का मुकाबला Mercedes-Benz E200 (मर्सिडीज़-बेंज E200) और Jaguar XF (जगुआर एक्सएफ) से होना है।
यह भी पढेंः Mercedes-Benz ने लॉन्च की GLC Class, कीमत 50.7 लाख रूपए
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































