BMW ने उतारे X3 व X5 के पेट्रोल माॅडल
   Page 4 of 4  08-12-2016  
                
              
                          
                BMW के दोनों नए एक्सड्राइव माॅडल आॅल व्हील ड्राइव फंक्शन से लैस हैं। फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, एबीएस, डायनमिक स्टेब्लिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड हैं। अन्य फीचर्स पर गौर करें तो X5 में 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, आईड्राइव टचकंट्रोल व हैंडराइटिंग फंक्शन, रियर व्यू कैमरा और हारमन कारडाॅन-सोर्स साउण्ड सिस्टम दिए गए हैं। वहीं X3 में 8.8 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले, आईड्राइव टचकंट्रोल और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। 
                 
                 
                
                
यह भी पढेंः Mercedes का आखिरी लाॅन्च 14 दिसम्बर को होगा लाॅन्च
  
				    
            
   Tags :  BMW X3,  BMW X5,  New Cars. Hindi News,  Auto News
            
          

































