19 को लाॅन्च होगी BMW की यह लग्ज़री सेडान
Page 2 of 4 11-10-2016
डिजायन की बात करें तो ओवरऑल डिजायन के मामले में यह लगभग पहले जैसी है।इसके आगे की तरफ पहले जैसी ही परांपरिक किडनी ग्रिल दी गई है। आगे की तरफ LED हैडलैंप्स के साथ DRLs है। फ्रंट बम्पर को थोड़ा शार्प रखा गया है। फॉग लैंप्स पहले जैसे हैं। पीछे की तरफ का बम्पर नया है और इस पर क्रोम पट्टी दी गई है। पीछे की तरफ राउंड शेप LED टेल लाइटें देखने को मिलेंगी।


































