दीपा ने लौटाई सचिन के हाथों गिफ्ट मिली BMW, जानिए वजह
   Page 2 of 5  30-12-2016  
                
              
                          आखिर क्यों लौटाई कार, जानिए वजह दीपा को सितंबर में यह BMW गिफ्ट की गई थी। उस वक्त मेंटेनेंस और खराब सड़कों का हवाला देते हुए उन्जोंने इस कार को न लेने का फैसला किया था। दरअसल त्रिपुरा के अगरतला में दीपा जहां रहती हैं, वहां उनके घर तक पहुंचने के लिए ना तो इस कार के लायक अच्छी सड़कें हैं और ना ही आसपास कंपनी का कोई सर्विस सेंटर है। दीपा का कहना था कि हमारे यहां पहाड़ी इलाका होने की वजह से कार का मेंटेनेंस पॉसिबल नहीं है। ऐसे में कार में कोई दिक्कत आती है तो उसे ठीक कराना मुश्किल हो जाएगा।


































