कुछ ऐसी होगी फ्यूचर कार, चलेगी भी और उडे़गी भी
   Page 3 of 7  05-11-2016  
                
              
                          यह 4 सीटर कार है जिसमें हाईब्रिड विंग (पंख) लगे हैं जो उड़ने में मदद करते हैं। इस कार में 300hp का इंजन और एक बैटरी भी लगी है। मजे की बात यह है कि इस कार में लगी बैटरी को चार्ज करने की जरूरत नहीं है। यह इंजन के चलने से ही चार्ज हो जाती है। उड़ान भरने के लिए या टेकआॅफ करने के लिए इस सेमी प्लेन कार को किसी रनवे की जरूरत नहीं होगी।
   Tags :  Future Car,  TF-X,  Flying Car,  Luxury Cars,  Hindi Automobile News,  Auto News
            
          

































