मर्सिडीज़-एएमजी C43 लाॅन्च, कीमत 74.35 लाख रूपए
   Page 4 of 4  14-12-2016  
                
              
                          
                पावर स्पेक्स की बात करें तो इस लग्जरी सेडान में 3.0 लीटर का टर्बोचार्जड V6 पेट्रोल इंजन लगा है। यह दमदार इंजन 367PS की पावर और 520Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। इस मशीन को 9 स्पीड गियरबाॅक्स से जोड़ा गया है। मर्सिडीज़ एएमजी C43 का मुकाबला Audi S5 से है जिसका दाम 66.20 लाख रूपए (एक्सशोरूम) है। 
                 
                 
                
                
यह भी पढेंः BMW की टेकनोलाॅजी पड़ी कार चोर पर भारी
  
				    
            
   Tags :  Mercedes-AMG,  C43,  Luxury Car,  Hindi News,  Auto news
            
          

































