कल लाॅन्च होगी मिनी क्लबमैन, कमाल का है लुक
Page 3 of 4 14-12-2016
मिनी क्लबमैन को पेट्रोल व डीज़ल दोनों फ्यूल आॅप्शन में उतारा जाएगा। इसके पेट्रोल माॅडल में 2.0 लीटर इंजन लगा होगा जो 192PS की पावर और 280Nm का टाॅर्क जनरेट करेगा। डीज़ल इंजन भी इतनी ही केपेसिटी का है जो 150PS की पावर के साथ 350Nm का टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम है। दोनों माॅडल में लगी मशीन को 8 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन सेटअप से जोड़ा गया है।
Tags : Mini Clubman, Luxury Car, Hindi News, Auto News, Mini
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































