Categories:HOME > Car > Luxury Car

चाइना में लॉन्च हुई Tesla Model X, जानिए कीमत

चाइना में लॉन्च हुई Tesla Model X, जानिए कीमत

वैसे इस ब्रांड का बेस वेरिएंट Model X 75D हालांकि यह वेरिएंट चाइना मार्केट में उपलब्ध नहीं है। यह एक 7 सीटर SUV है। इस कार का स्पेशल फेक्ट इसके पिछले दरवाजे हैं जोकि ऊपर की ओर खुलते हैं। इससे सैकेंड और थर्ड पंक्ति में बैठने वालो के को नीचे उतरने और चढ़ने में बिलकुल भी परेशानी नहीं होती। आगे के दरवाजे सामान्य कारों की तरह ही हैं।

पावर स्पेक्स की बात करें तो Modal X में पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 0-100 किमी की रफ्तार तक केवल 3.2 सैकेंड में पहुंचती है। इस कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। यह कार 0 ईमिशन (प्रदूषण रहित) है। कंपनी के अनुसार, एक बार चार्ज करने पर यह कार 400 किमी का सफर तय करने में सक्षम है। कीमतों के अनुसार, इस कार का मुकाबला हाई-लग्ज़री एसयूवी (SUV) सेगमेंट में Audi Q7 और पोर्श कैनन (Porsche Cayenne) से है।



Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab